उत्तराखंड मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक बारिश और बर्फबारी की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में रविवार से से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके कारण उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग व पिथौरागढ़ समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। इसकी वजह से सिलक्यारा सुरंग में चल रहे राहत कार्यों पर भी इसका प्रभाव पड़ सकता है।उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू ऑपरेशन को चलते पंद्रह दिन हो गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में अभी कई तरह की बाधाएं आ रही हैं, जिसमें अब मौसम भी इस ऑपरेशन में खलल डालेगा। सुरंग के अंदर मजदूर फंसे हैं और बाहर बारिश और बर्फबारी रहेगी।
ड्रिल करने वाली अमेरिकन ऑगर मशीन अवरोध की जद में आने की वजह से टूट गई है। उसका 45 मीटर हिस्सा 800 मिमी पाइप के भीतर फंस गया। बचाव दलों ने 20 मीटर हिस्सा तो गैस कटर से काटकर बाहर निकाल लिया, लेकिन 25 मीटर बचे हुए हिस्से को काटने के लिए अब हैदराबाद से प्लाज्मा कटर मंगाया गया है। अब अभियान में कई दिन का समय लग सकता है।