बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एक बदमाश ने लक्सर चीनी मिल के जनरल मैनेजर को पत्र भेजकर एक करोड़ रुपए की मांग की, और रंगदारी न देने पर उनके पूरे परिवार को मार डालने की धमकी दी है।डाक से मिले पत्र के आधार पर जीएम ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर इसका मुकदमा दर्ज कराया है।
बताते चलें कि लक्सर में राय बहादुर नारायण सिंह के नाम से काफी पुराना चीनी मिल है। पिछले दिनों मिल के तत्कालीन जीएम ने नौकरी छोड़ने के कारण मिल प्रबंधन ने इसी मिल के दूसरे अधिकारी एसपी सिंह को पदोन्नति देते हुए चीनी मिल का जीएम बना दिया था। करीब चार महीने से वह मिल में बतौर जीएम काम कर रहे हैं। जीएम एसपी सिंह के मुताबिक उन्हें डाक के माध्यम से एक पत्र मिला है। जिसमें भेजने वाले ने उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी देने को कहा गया है। रंगदारी न देने उनकी तथा उनके पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी भी पत्र में दी गई है। पत्र में यह भी धमकी दी गई है कि यदि उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए पुलिस की मदद लेने की कोशिश की या किसी भी तरह से कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की, तो भी उन्हें परिवार सहित मार दिया जाएगा। हालांकि रंगदारी किसे व कहां दी जानी है, इसके बारे में पत्र में कुछ भी उल्लेखित नहीं किया गया है। यह पत्र उन्हें 7 जुलाई में लिखा गया था तथा पत्र के ऊपर लगी पोस्ट ऑफिस की मोहर भी स्पष्ट नहीं होने की वजह से यह पता नहीं लग रहा है कि पत्र किस शहर या गांव से उनको भेजा गया है। जीएम ने रंगदारी वाले पत्र की कॉपी के साथ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और पत्र लिखने वाले की शिनाख्त की जा रही है।