सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला को गर्भ के अंदर नोट उड़ाते हुए दिखाया जा रहा है और तीर्थ पुरोहित वही पूजा करते हुए इस तमाशे और इस खिलवाड़ को मूकदर्शक बनकर देख रहे हैं।
गर्भ गृह में नोट उड़ाने का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बड़ा सवाल ये उठता है कि जिनको इस खिलवाड़ को रोकना चाहिए वो तमाशबीन बने हुए हैं। चारणी प्रश्न है कि आखिर गर्भ गृह में ये वीडियो कब और कैसे बना । वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं। लेकिन जिस तरह के हाव भाव नोट उड़ाने वाली महिला केदारनाथ गर्भ गृह के अंदर कर रही हैं। उससे सोशल मीडिया में जमकर हल्ला मचा हुआ है।
केदारनाथ धाम करोड़ों हिंदुओं की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी देश के कोने कोने से भारी तादाद में तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शनों के लिए धाम में पहुंच रहे हैं। आम आदमियों के लिए केदारनाथ धाम के गर्भ गृह का वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। लेकिन एक महिला गर्भगृह में जमकर नोट उड़ा रही है। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पूजा करा रहे तीर्थं पुरोहित भी महिला को ऐसा करते देख रहे हैं।
जो तीर्थ पुरोहित मंदिर के अंदर सोने की दीवारों को लेकर हल्ला मचा रहे थे। अब वही तीर्थं पुरोहित गर्भ गृह के अंदर ऐसे नोट उड़ाने वाली महिला को रोकने में और वीडियो बनाने से रोकने की में मूकदर्शक क्यों बने रहे यह विचारणीय प्रश्न है।