देवभूमि उत्तराखंड में अब देवीया चमत्कार के भरोसे अपर सहायक अभियंता ई0 जय प्रकाश, लोक निर्माण विभाग कि खोई हुई सेवा पुस्तिका ढूंढ़ने कि तैयारी हो रही हैक्ष मामला लोक निर्माण विभाग के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट का है. जहाँ अधिशाषी अभियंता कि लिखी चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। वहीँ इस वायरल चिट्ठी कि सच्चाई तो सम्बंधित अभियंता ही बता सकते है. लेकिन इतना जरूर है कि चिट्ठी के अनुसार 17 मई को एन एच खंड pwd लोहाघाट में तैनात सभी अधिकारी कर्मचारी अपने अपने घर से दो दो मुट्ठी चावल कि लेकर आएंगे और फिर उन चावल को मंदिर में डाला जायेगा. जिसके बाद उस मंदिर के देवता अपर सहायक अभियंता कि गायब सेवा पुस्तिका को तलाशकर न्याय करेंगे।