देहरादून। अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े की आज 18 तारीख है राज्य में अभी भी मौसम में बदलाव देखा जा रहा है जबकि अनेक जगह बीते दिनों हुई भारी बारिश के बीच लोगों के लिए बरसात, भूस्खलन भारी तबाही छोड़ गई है इधर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार को पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जनपदों में कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि शेष जिलों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि
प्रदेश में आज से भारी बारिश से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। देहरादून में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम दौर की बारिश होने की संभावना है।
देहरादून में भी आज आंशिक बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्य बारिश भी हो सकती है। मंगलवार को भी कहीं-कहीं भारी बारिश के दौर होने की संभावना है। उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश भी हो रही है। उधर लगातार कई दिनों से हुई भारी बरसात से नदियों का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है नदी नाले उफान पर है प्रशासन अभी भी लोगों से नदी क्षेत्र से दूर रहने का आह्वान कर रहा है।।