टिहरी- गाडोलिया-श्रीनगर मार्ग एनएच-707 स्थान पोखाल की पास मगरों में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हुई। बस बद्रीनाथ धाम जा रही थी जो कि मगरों में सड़क किनारे खड़ी थी।और सभी यात्री पास के होटल में खाना खा रहे थे खाना खाने के बाद तीन यात्री ही बस में चढ़े थे बस अनियंत्रित होने से 10 मीटर नीचे बलवीर सिंह के छत में गिर गई जिस कारण तीन यात्री घायल हुए को 108 द्वारा बेस अस्पताल श्रीनगर ले गए। बस में सभी यात्री उडीसा के हैं
1-कैलाश चन्द्र शाहू
2-अनिल शर्मा
3-पोरी गीता शाहू