पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लाक के प्राइमरी स्कूल बरसूड़ी के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। उनका बिना अवकाश स्वीकृत कराएं ही स्कूल से गायब रहने और कई बार स्पष्टीकरण मांगे जाने के बावजूद कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर बेसिक जिला शिक्षाधिकारी पौड़ी द्वारा निलंबन के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
उपशिक्षाधिकारी द्वारीखाल द्वारा दी गई अपनी रिपोर्ट में कहा गया कि प्रधानाध्यापक को निलंबित करते हुए उपशिक्षाधिकारी द्वारीखाल के दफ्तर से अटैच भी कर दिया गया है।
जिलाशिक्षाधिकारी बेसिक सावेद आलम ने बताया कि द्वारीखाल ब्लाक के तहत आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरसूड़ी में तैनात प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है।
बीईओ की रिपोर्ट के बाद प्राइमरी प्रधानाध्यापक बरसूड़ी के निलंबन के आदेश जारी करते हुए उन्हें उपशिक्षाधिकारी द्वारीखाल के दफ्तर से ही अटैच कर दिया गया है तथा वहीं मामले की जांच भी की जा रही है।