गैरसैण में आयोजित तीन दिवसीय सत्र चर्चाओं के साथ सुर्खियां बटोर रहा है। जहां विधायकों ने अपने वेतन और भत्तों को 4 लाख करीब तक मासिक कर दिया है, वहीं खानपुर विधायक उमेश कुमार के सीएम धामी को हटाने की साजिश के खुलासे से भी जनता हैरान है। दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण ‘स्थाई’ राजधानी को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है।
हल्द्वानी के स्वराज आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री रहने के दौरान वह गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाना चाहते थे लेकिन विजय बहुगुणा ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरी सरकार गिरा दी।
हालांकि उनका इशारा सीधा कांग्रेस से भाजपा मे गए विधायकों से है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी शामिल हैं।
साथ ही बिना नाम लिए वह खानपुर विधायक उमेश कुमार पर निशाना साध रहे हैं।
ज्ञात हो कि वर्तमान विधायक उमेश कुमार, जो कि एक पत्रकार भी हैं, उन्ही के स्टिंग ऑपरेशन द्वारा कांग्रेस की हरीश रावत सरकार गिर गई थी।