भारतीय टीम ने एक बार फिर फुटबॉल में अपना दबदबा जारी रखते हुए पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराकर 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप अपने नाम कर किया है। भारत ने सैफ चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस तरह भारतीय टीम ने भारत ने 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप का ताज अपने नाम किया है। स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में कुवैत को 5-4 से हराया। इससे पहले तय समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थी, जिसके बाद खेल एक्सट्रा टाइम में गया, लेकिन एक्सट्रा टाइम में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल नहीं कर सके। जिससे मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट के जरिए हुआ टीम इंडिया के लिए पेनल्टी शूटआउट में कप्तान सुनील छेत्री के अलावा महेश सिंह, सुभाशीष बोस, लालियानजुआला चांगटे और संदेश झिंगन ने गोल दागा। पेनल्टी शूटआउट में दांता सिंह पेनल्टी शूटआउट पर गोल करने से चूक गए फिर भी भारत ने एक गोल के अंतर से चैंपियनशिप जीत ली। भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल का नजारा पेश किया।