डोईवाला के सत्तीवाला में आबादी क्षेत्र में आज सुबह 8 बजे अचानक हाथी के आ जाने से हड़कंप मच गया। हाथी को अपनी ओर आता देख मार्ग में आवाजाही कर रहे लोग वीडियो बनाने लगे। कुछ लोगों ने हाथी को पत्थर मारकर जंगल में भगाने की कोशिश करने लगे। जिस पर हाथी क्रोधित हो गया और हमला करने के लिए उनकी तरफ दौड़ता हुआ आया।
साथ ही डोईवाला दूधली मार्ग पर जा रहे वाहनों पर भी हाथी ने हमला करने का प्रयास किया। इस दौरान स्कूटी पर जा रही स्थानीय युवती भी रुक कर वीडियो बनाने लगी, जिसे देख हाथी को गुस्सा आ गया और उसके पीछे दौड़ने लगा। युवती डर कर स्कूटी छोड़कर भाग गई। हाथी ने उसकी स्कूटी को भूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।
जिस जगह पर हाथी चहल कदमी कर रहा था। वहां पर एक निजी विद्यालय भी है और गनीमत यह रही कि घटना के समय स्कूल का समय नहीं था । अन्यथा बच्चों पर भी हाथी हमलावर हो सकता था। बता दे हाथी को मार्ग पर घूमते हुए देख वन विभाग ने आतिशबाजी कर हाथी को भगाने के प्रयास किए। काफी देर तक हाथी मार्ग पर चहलकदमी करता रहा, बाद में खुद ही जंगल की ओर चला गया।