नैनीताल जिले के दो युवक जो गाजियाबाद में अच्छी खासी नौकरी करके अपना गुजर-बसर करते थे। नशे की लत के चलते पहले तो अपनी नौकरी गवांई फिर हत्यारे भी बन गए।
नौकरी जाने के बाद कमाई धंधे के लिए यह दोनों रुद्रपुर आ गए जहां पैसे कमाने की ललक में दोनों ने एक ई-रिक्शा चालक को लूट कर उसका मोबाइल व नकदी छीन कर उसकी हत्या कर दी। इतने पर ही वह शांत नहीं हुए और उन्होंने रिक्शा चालक के फोन से ही उसके परिजनों से फोन करके पैसों की मांग की।
एसएसपी डॉ मंजूनाथ किसी ने बुधवार को अपने कार्यालय में मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि शनिवार को सिडकुल की सनसेरा कंपनी के पास एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर शव फेंक दिया गया था। उसकी शिनाख्त राकेश कुमार पंकज पुत्र प्रभास कुमार अटरिया मंदिर जगतपुरा रुद्रपुर के रूप में हुई। हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तुरंत मामले को सुलझाने के लिए टीम का गठन किया। सीसीटीवी फुटेज में राकेश के साथ दो लोगों को घूमते देखकर उन को चिन्हित करने के बाद बुधवार दोपहर दोनों संदिग्धों को टांडा जंगल से दबोच लिया गया।उन्होंने अपना नाम अभिषेक रावत पुत्र बलवंत सिंह रावत निवासी उदयपुरी चोपड़ा पीरु मदारा थाना रामनगर जनपद नैनीताल व कृष्णा जोशी पुत्र लक्ष्मीदत्त जोशी निवास ग्राम खड़कपुर, बेरीपढाव,मोटहल्दुटू लाल कुआं बताया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वह गाजियाबाद में नौकरी करते थे नशे की लत के कारण उनकी नौकरी चली गई उसके बाद वह लोग रुद्रपुर आ गए और यहां आने पर उनकी मुलाकात राकेश से हुई जिसने उन्हें सिडकुल में नौकरी करने की सलाह दी परंतु उन्होंने उसी की हत्या कर उसका रिक्शा लूट कर मानवता को शर्मसार किया।