देर रात ऋषिकेश की आवास विकास कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 18 वर्षीय छात्रा आस्था चौहान उर्फ सोनू के गंगा नदी में कूदने की आशंका जताई गई। घटना की सूचना मिलते ही ऋषिकेश पुलिस और SDRF ढालवाला टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
पूरी रात चला तलाशी अभियान, लेकिन युवती का कोई सुराग नहीं लग पाया। मंगलवार सुबह होते ही SDRF की टीम ने फिर से सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आस्था चौहान, पुत्री सुशील चौहान, कक्षा 12वीं की छात्रा थी और आवास विकास कॉलोनी की निवासी है। परिजन और स्थानीय लोग घटनास्थल पर मौजूद हैं, माहौल ग़मगीन है।
क्या ये आत्महत्या है या कोई और वजह? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।