रूद्रप्रयाग। लगातार बढ़ रहे जनपद में गुलदार और भालू के हमले से अब जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
कुछ दिनों पूर्व रुद्रप्रयाग जिला कलेक्ट्रेट के पास गुलदार के घूमते का वीडियो वायरल हो चुका है।
अब जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने जंगली जानवरों की गतिविधियों को देखते हुए विद्यालय जाने वाले छात्रों हेतु निःशुल्क वाहन सुविधा शुरू की है।
जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग के निर्देशों पर 28 गांवों के लगभग 200 विद्यार्थियों के लिए 13 वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। रुद्रप्रयाग जनपद के कुछ क्षेत्रों में हाल ही में गुलदार, भालू एवं अन्य जंगली जानवरों की सक्रियता एवं हिंसक गतिविधियों में वृद्धि हुई है। इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के आने-जाने में सुरक्षा का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया था। जंगली जानवरों की बढ़ती आक्रामकता से अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय भेजने में असमंजस एवं असुरक्षा महसूस कर रहे थे।
इस गंभीर परिस्थिति पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, रुद्रप्रयाग प्रतीक जैन से मुलाकात कर तत्काल आवश्यक सुरक्षात्मक कदम उठाए जाने की मांग की थी।
यहां बता दें कि जनपद में लंबे समय से गुलदार और भालू का आतंक है, लेकिन वन विभाग कुछ कार्रवाई करने के बजाय आश्वासन देने में लगा है।










