रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कलियर विधायक के बेटे और उसके कुछ साथियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। मामला रुपयों के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पश्चिमी अंबर तालाब में रहने आरिफ ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह ठेकेदारी करता है। 26 सितंबर को वह रामपुर चुंगी पर गाड़ी ठीक करा रहा था। आरोप है, इसी दौरान विधायक फुरकान अहमद का पुत्र सलमान निवासी रामपुर वहां पहुंचा व आरिफ से मारपीट और गाली-गलौज की। आरोप है कि फुरकान पीड़ित को अपने घर ले गया जहां उसने साथियों के साथ मिलकर फिर मारपीट की।
आरोपियों ने आरिफ की गाड़ी भी अपने पास रखली और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फुरकान अहमद का कहना है कि मेरे बेटे के खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया गया है। जिस व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है उसने मेरे बेटे समेत कई लोगों से रुपये ले रखे हैं। इसी को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई थी। मारपीट नहीं हुई। यह केस बदनाम करने के इरादे से दर्ज कराया गया है।