देहरादून। तृतीय केदार बाबा तुंगनाथ डोली की यात्रा में 5 घंटे देरी को लेकर अब कांग्रेस प्रवक्ता गरीमा दसौनी ने मीडिया में बयान जारी कर कहा कि यह हिंदू सनातन धर्म के अनुयायियों की भावना से खिलवाड़ करने जैसा है। उन्होंने कहा कि वन विभाग को स्पष्ट करना चाहिए कि आखिर देव डोली के गुजरने से वन विभाग को क्या नुकसान है? बाबा तुंगनाथ के साथ-साथ केदार घाटी के लोग भी इस बात का सबक धामी सरकार को जरूर देंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस कृत्य के लिए जो भी लोग जिम्मेदार हों, वह सार्वजनिक रूप से उत्तराखंड वासियों से माफी मांगे। गरिमा ने इसे वन विभाग के अधिकारियों द्वारा भगवान तुंगनाथ की शान में अभद्रता बताया है।
हालांकि बीते शुक्रवार दोषी वन अधिकारियों पर कार्यवाही हो चुकी है।