देहरादून। कांग्रेस पार्टी के धुरंधर सिपाही, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के कारण डॉक्टरों ने आईसीयू में शिफ्ट किया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी कर रही है। सभी कांग्रेसी नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।