रुद्रप्रयाग वासियों के लिए बुरी खबर है।
जखोली के बजीरा वार्ड 8 से विमला बुटोला अब हमारे बीच नहीं रही। नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य
कुछ समय से बिमार थी और देहरादून के सिनर्जी अस्पताल मे उनका इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि बीच मे उनका स्वास्थ्य लगभग ठीक हो गया था लेकिन अचानक एक बार फिर से उनकी तबियत खराब हो गयी, जिस कारण से उनको पुनः अस्पताल मे भर्ती कराया गया । इस वजह से वे शपथ ग्रहण भी नहीं कर पायी थी, डाक्टरो के कहने के मुताबिक उनके लीवर मे इनफेक्शन हो गया था जिस कारण से उनका आपरेशन भी हुआ था, लेकिन डाक्टर उनको बचा नही सके और जिला पंचायत सदस्य विमला देवी बुटोला ने अस्पताल मे ही दम तोड लिया।
उनके आक्समिक निधन की सूचना पर क्षेत्रीय ग्रामीणों में शोक का माहौल है।
सामाजिक कार्यकर्ता पवन काला ने शोक जताते हुए बताया कि उनके निधन से क्षेत्र को बड़ी जनहानि पहुंची है।
उनके निधन पर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, सुरेंद्र सकलानी, अमरदेई शाह सहित अन्य लोगों ने शोक जताया है।