रुद्रप्रयाग। जनपद के जखोली विकासखंड में आयोजित होने वाला पांच दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ हो गया है। मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर सहेजने में कारगर साबित होते हैं। इस मेले से स्थानीय कृषि उत्पादों को बढ़ावा मिलता है।

क्षेत्र पंचायत प्रमुख विनीता चमोली ने कहा कि 5 दिनों तक चलने वाले मेले में स्कूली बच्चों के साथ ही महिला मंगल दलों का कार्यक्रम, एवं सुनियोजित तिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
मेले में सभी विभागों के स्टाल लगे हैं, जिससे कि ग्रामीणों को तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मेले का लाभ लेने की अपील की है।
वहीं मेले के उद्घाटन अवसर पर विभिन्न महिला मंगल दलों व ओंकारानंद विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर पूर्व क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रदीप थपलियाल, जगदम्बा प्रसाद चमोली,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, ग्राम प्रधान मयाली हरीश पुंडीर, इंजीनियर वरुण रावत, खंड विकास अधिकारी सुरेश शाह, प्रकाश राणा, अखिल शुक्ला सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।








