हल्द्वानी। नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने हल्द्वानी स्थित पुलिस बहुउद्देशीय भवन में जिले के पुलिस अधिकारियों और सभी विवेचकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने अपराध विवेचकों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी मांगी। जहां पुलिस अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरतने पर जमकर फटकार लगाई। साथ ही विवेचना में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक हरजीत सिंह राणा और अपर उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह को निलंबित किया। इसके अलावा उपनिरीक्षक मोहम्मद युनुस और उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा को लाइन हाजिर किया है।