नीतू पंडित जो अभी महज 22 साल की है और उनके जज्बे की बात करें तो पहले वो बस चलाती थी और फोरलेन पर 16 टायर वाला 35 टन भार क्षमता का कमर्शियल ट्रक चला रही है। आपको बता दें कि नीतू हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सरकाघाट के समसौह गांव की रहने वाली है।
22 साल की नीतू पंडित को हैवी कमर्शियल लाइसेंस भी मिल चुका है और वह निर्भीक होकर 16 टायर का ट्राला चला रही है। पहाड़ की महिलाओं ने साबित कर दिया है कि वह किसी भी मामले में पुरुषों से कम नहीं हैं।