धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बरेली निवासी कल्पना मिश्रा/चतुर्वेदी व उसके मौसा पर बरेली में मुकदमा दर्ज कराया है। बरेली के आईजी को लिखे पत्र में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि कल्पना चतुर्वेदी ने अपने व्यक्तिगत दस्तावेजों में जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट इत्यादि पर पति की जगह मेरे पति गिरधारी लाल साहू का नाम और पते पर मेरे बरेली स्थित आवास का पता दर्ज करवा रखा है।
रेखा आर्य ने बरेली निवासी कल्पना मिश्रा चतुर्वेदी पर आरोप लगाया है कि मेरे बरेली स्थित आवास से 7 लाख रूपये और मेरी एक स्वर्ण जड़ित रुद्राक्ष की माला भी इस महिला ने चोरी की है। इसके अतिरिक्त यह महिला जिस हुंडई क्रेटा कार से चलती है उस कार पर अवैध रूप से उत्तराखण्ड सरकार का बोर्ड व हूटर और नीली एवं लाल बत्ती लगा रखी है। रेखा आर्य ने तहरीर में बताया कि यह महिला मेरे नाम का गलत प्रयोग करके अवैध धन उगाही करती है।
रेखा आर्य ने कहा कि महिला और इसका कथित मौसा डा. आरसी पाण्डेय कई तरह के गैरकानूनी धंधों के गिरोह को संचालित करते हैं । मंत्री की तहरीर पर थाना बारादरी में भारतीय न्याय संहिता को धारा 318 (4), 330,336(3),340(2) व 305 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। कल्पना मिश्रा पति की जगह मंत्री रेखा के पति गिरधारी का नाम क्यों और कब से उपयोग कर रही है, यह भी जांच में सामने आएगा।
गौरतलब है कि मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी साहू पर भी 1990 में जैन दम्पत्ति की हत्या मामले में बरेली में रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। इसके अलावा गिरधारी साहू अन्य मामलों में भी सुखियों में रहा है। इधर, रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गिरधारी साहू,कल्पना मिश्रा व मंत्री रेखा आर्य के पारस्परिक सम्बन्धों से भी पर्दा उठने को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि आखिर कौन है वह महिला, जिसने पति की जगह पर गिरधारी लाल साहू का नाम लिखवाया है!