अल्मोड़ा। महाभ्रष्ट आबकारी अधिकारी के खिलाफ लामबद्ध हुए ग्रामीणों का आक्रोश अब चरम पर पहुंच चुका है।
बिनसर महादेव धाम के निकट सोनी देवलीखेत और जालिखान में शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में क्रमिक अनशन पर बैठे कृषक कृषि बागवानी और उद्यमी संगठन के महासचिव दीपक करगेती के समर्थन में पहुंचे युवाओं ने आज अखंड रामायण का पाठ कर अनशन का प्रारंभ किया और उसके बाद सभी अनशनकारियों को प्रसाद वितरित कर एक हिस्सा सरकार की शदबुधि के लिए भी निकाला गया।
दीपक करगेती ने आंदोलन स्थल से कहा नशा हटाओ पहाड़ बचाओ कहने वाले विधायक रानीखेत अब ठेके खुलवाने का कार्य करने लगे हैं।
टेंडर उनके ही इशारों पर पूरी विधानसभा में जगह जगह खोले जा रहे हैं। आज मातृशक्ति भी खुद को इनके दोगले व्यवहार से ठगा महसूस कर रही हैं।
दीपक करगेती ने कहा कि छेत्र में तस्करों का भी बोलबाला तीन साल से क्षेत्र में बहुत बड़ गया है प्रशासन की नाक के नीचे विधानसभा में शराब तस्करों की गैंग बहुत सक्रिय है, पंचायत चुनाव आने वाले हैं और यह तस्करी यहां और अधिक बढ़ेगी ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए।
ग्राम प्रधान सोनी विक्रम उपाध्याय ने कहा कि सोनी देवलीखेत पवित्र बिनसर धाम क्षेत्र है यहां पर्यटन नीति लाने की आवश्यकता थी सभी को रोजगार मिलता लेकिन ये नशे का कारोबार देकर ग्रामीणों को बर्बाद करना चाहते हैं।
युवा तरुण उपाध्याय ने कहा कि आज गांव गांव में पलायन चरम पर है लेकिन उसके लिए कोई ठोस नीति सरकार के पास नहीं है लेकिन शराब नीति गांव गांव पहुंचा दी गई है।
आंदोलन के समर्थन में पहुंचे छेत्र पंचायत सदस्य अमित पांडे ,जगदीश उप्रेती,कैलाश उप्रेती,हिमांशु आर्या,जिला पंचायत सदस्य शोभा रौतेला आदि शामिल हैं।