सरकार समय-समय पर पर्यटकों की सुरक्षा के लिए तमाम तरह के प्रयास करती रहती है।इसी के तहत मसूरी के माल रोड पर गन हिल जाने वाली ट्रॉली शुक्रवार को चलते-चलते अचानक बीच में बंद होकर लटक गई जिससे पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर एनडीआरफ, एसडीआरएफ,आइटीबीपी, पुलिस, फायर सर्विस और होमगार्ड सदस्यों की टीम मौके पर तुरंत पहुंच गई।संयुक्त ऑपरेशन चलाकर रोपवे में फंसे पर्यटकों को रस्सियों के सहारे रेस्क्यू कर तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
पहाड़ों पर प्राकृतिक या मानव जनित होने वाली दुर्घटनाओं में जानमाल की सुरक्षा के लिए संयुक्त रूप से गन हिल पर मॉक ड्रिल किया गया,जिसमें फंसे पर्यटकों को सभी विभागों के संयुक्त प्रयास से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया इस अवसर पर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अमित पाठक ने बताया कि एनडीआरएफ की 15वीं बटालियन को उत्तराखंड के लिए स्थापित किया गया है। ताकि आपदा के समय बटालियन के जवानों को तुरंत राहत और बचाव के लिए भेजा जा सके। उन्होंने बताया कि गत वर्ष कई स्थानों पर रोपवे दुर्घटनाएं हुई हैं ऐसे में अधिकारियों ने निर्देश दिया कि देश में जहां पर भी रोपवे संचालित हो रहे हैं वहां जाकर मॉक ड्रिल करें।उन्होंने बताया कि इस अभ्यास के बाद जो कमियां रहेंगी उनको दूर करने के प्रयास किए जाएंगे। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर जहां पर भी रोपवे संचालित है वहां पर हर छह माह में मॉक ड्रिल कर अभ्यास करना चाहिए।
इस मौके पर आईटीबीपी,जल संस्थान, तहसीलदार, कोतवाल, रोपवे प्रबंधक,एनडीआरएफ एसजीआरएफ आईटीबीपी, होमगार्ड,नगर पालिका, फायर सर्विस, स्वास्थ्य विभाग, जल निगम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।