अधिवक्ता विनीत जिंदल की शिकायत पर पाकिस्तान की महिला पत्रकार जैनब अब्बास को हिंदू देवी देवताओं का अपमान करने पर
भारत से निकाल दिया गया है। यहां यह बताते चले की पाक पत्रकार जैनब अब्बास यहां
ICC वर्ल्ड कप 2023 में एंकरिंग करने आई थीं। लेकिन उनकी शर्मनाक करतूत के कारण भारत से निकाले जाने के बाद अब वो ऐसा नहीं कर पाएंगी। जैनब अब्बास के खिलाफ ये एक्शन उनके हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान करने की वजह से लिया गया है। फिलहाल जैनब अब्बास दुबई में हैं।
भारतीय वकील विनीत जिंदल की शिकायत पर उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ यह शिकायत पुराने ट्विट्स को लेकर थी, जिसमें उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ काफी कुछ लिखा था। शिकायत करने वाले भारतीय वकील के अनुसार जैनब ने ये ट्विट 9 साल पहले यूजर नेम “Zainablovesrk” से किए थे, जिसे बाद में उन्होंने बदलकर “ZAbbas Official,” कर लिया है।
पाकिस्तानी पत्रकार जैनब अब्बास के खिलाफ शिकायत दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में दर्ज कराई गई थी। हिन्दू मान्यताओं और देवी, देवताओं का अपमान करने के मामले में उन पर IPC की धारा 153A, 295, 506 और 121 लगाई गई है और ये भी मांग की गयी कि उन्हें जल्दी से जल्दी वर्ल्ड कप के प्रजेन्टर की लिस्ट से बाहर कर दिया जाए। क्योंकि, भारत में ऐसे लोगों का स्वागत नहीं हो सकता जो भारत के खिलाफ बोलते हैं।
जैनब अब्बास क्रिकेट के बहाने भारत पर भी हमला बोल चुकी हैं। एक पुराने ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि इतने आबादी वाला ये देश एक तेज गेंदबाज पैदा नहीं कर सकता। खैर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब जैनब अब्बास मामले में ताजा अपडेट यही है कि पाकिस्तानी पत्रकार को ICC वर्ल्ड कप 2023 से तो दूर कर ही दिया गया है। साथ ही भारत से बाहर भी कर दिया गया है।बेशर्मी : अयोध्या में सरयू में ठुमके लगाते हुए महिला ने बनाई रील्स, वायरल वीडियो देखकरभड़क उठे लोग
डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक जाकर रील बनाने लगे हैं. कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिनको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल उठने लगते हैं. अब अयोध्या स्थित राम की पौड़ी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के आने के बाद लोगों ने कहा कि रील बनाने के लिए आस्था से भी खिलवाड़ करना शुरू कर दिया गया है. राम की पौड़ी पर थिरकती महिला का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं. वायरल हो रहे वीडियो में महिला सेंशुअल डांस करती नजर आ रही है. फिल्मी गाने पर ठुमके लगाती महिला का वीडियो किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है.
राम की पौड़ी पर महिला ने लगाए ठुमके
राम की पौड़ी पर लोग आकर डुबकी लगाते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं. मगर यहां आई महिला ने डांस करते हुए रील बनाई. जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और रानी मुखर्जी के गाने ‘जीवन में जाने जाना’ पर डांस कर रही है. वह पहले अपने बालों को पानी में झटकती है और फिर पानी को ऊपर की तरफ छलकाती है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने कहा कि राम की पौड़ी रेल प्रेमियों के शूटिंग का अड्डा बन रही है और धर्मनगरी की मर्यादा को तार-तार किया जा रहा है. सरयू की जलधारा में रील बनाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि नाचने गाने वालों ने हमारे धार्मिक स्थलों के लिए क्या समझ के रखा है. वहीं, अयोध्या पुलिस ने लिखा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई चल रही है और मामले की जांच की जाएगी।