मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है जहां रेप और हत्या की जघन्य घटना में अपनी बेटी खो चुके पिता के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया। मृतका का सोमवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा था, इसी बीच मृतका के पिता ने बेटी की जलती चिता पर कूदने की कोशिश की।
जलती चिता पर कूदने की वजह से हताश पिता घायल हो गया और उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल के निदेशक डॉ. अरुण गौड़ ने बताया कि उनकी हालत अब खतरे से बाहर है। उन्होंने कहा कि उनके पैरामीटर सामान्य थे। इस जघन्य कृत्य में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
भीलवाड़ा के कोटरा पुलिस स्टेशन के एएसआई को गैंगरेप के बाद हत्या मामले में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है।जिले के एसपी का कहना है कि यह जघन्य अपराध है, और हमारा प्रयास है कि आरोपियों को मौत की सजा दिलाई जाए।
बताते चलें कि 4 अगस्त को भीलवाड़ा के एक गांव में लड़की का आधा जला हुआ शरीर मिला था। अधजले शरीर हिस्से मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी।
छानबीन करने पर पता चला कि यहां एक नाबालिग लड़की के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई और उसके शव को गांव की कोयला भट्टी में जला दिया गया था।पुलिस ने बताया कि नाबालिग के शरीर के कुछ हिस्सों को कथित तौर पर भट्टी में जला दिया गया था, जबकि सभी सबूतों को नष्ट करने के लिए अन्य हिस्सों को पास के तालाब में फेंक दिया गया था।
भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिधू कहना है कि यह एक अत्यंत घिनौना और दरिंदगी का मामला है। हमारी कोशिश रहेगी की आरोपियों को मौत की सजा मिले। एसपी सिधू ने आगे कहा कि हम फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से सभी आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित कराने का प्रयास करेंगे उन्होंने बताया कि इस अपराध में 10 आरोपी शामिल है जिनमें 6 पुरुष और 4 महिलाएं हैं।