हल्द्वानी से अवैध वसूली का एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है जहां पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की मौत का जिम्मेदार उसके अधिकारी को ठहरा कर उससे पांच लाख रुपए वसूल कर लिए। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित अधिकारी को धमकी दी की वह अपनी पत्नी की मौत के लिए और उससे नाजायज संबंध की बात बता कर पुलिस को इतला कर देगा की वही उसकी मौत पत्नी की मौत का जिम्मेदार है। पीड़ित अधिकारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दर्ज करा दी जिसके आधार पर पुलिस ने धमकी बाई पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के हवाले से हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के बसंत विहार में रहने वाले एक सरकारी अधिकारी के घर पर वर्ष 2016 से एक महिला घर का काम करती थी जिसकी पिछले वर्ष 2022 में बीमारी से उसकी मौत हो गई। इसके बाद दमुवाढूंगा निवासी एक व्यक्ति ने खुद को मृतका का पति बताते हुए सरकारी अधिकारी को डरा-धमका कर चौदह लाख रुपए की मांग की। उसने धमकी देते हुए कहा कि पैसा नहीं देने पर वह महिला को जहर देकर मारने और महिला से नाजायज संबंधों की झूठी अफवाह फैला देगा तथा पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा।पहले तो पीड़ित अधिकारी ने पांच लाख रुपए उसको दे दिए। इसके बाद आरोपी की पैसों की भूख और बढ़ गई और वह अपने दोस्तों के साथ नशे में चूर होकर पीड़ित अधिकारी के घर पहुंच गया और बंदूक दिखाकर उससे तीन ब्लैंक चेक पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवा लिए। पीड़ित अधिकारी ने इस मामले की शिकायत मुखानी पुलिस थाने में देकर कार्रवाई की मांग की। मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने अवगत कराया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।