कभी-कभी ज्यादा जोश भी नुकसानदेह साबित हो जाता है इसका ताजा उदाहरण रामनगर नेशनल हाईवे पर देखने को मिला।
नेशनल हाइवे पर धनगड़ी नाला उफान पर आने से यात्रियों से भरी बस रास्ता पार करते समय पलट गई जिससे वहां चीख पुकार मच गयी। बस में 35 लोग सवार थे, किसी भी तरह के जान माल का कोई सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस पहाड़ से रामनगर आ रही थी। ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए बस बरसाती नाले को पार करने के लिए उतार दी जो पानी के तेज़ बहाव को झेल नहीं पाई और पलट गई। बस में कुल 35 लोग सवार थे। जिनको जेसीबी की मदद द्वारा बस से बाहर निकाल लिया गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।