हरिद्वार में रेलवे स्टेशन रोड पर बिहार की महिला ने सडक पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस काफी देर से आई इस कारण महिला ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि चूंकि प्लेसेंटा अस्पताल में ही रिमूव किया गया, इसलिए बहुत ज्यादा समय लगा हो ऐसा प्रतीत नहीं होता है। बहरहाल मां और बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ्य है।
जिला असपताल से मिली जानकारी के अनुसार बिहार का परिवार देहरादून में नौकरी करता है। रात में वह देहरादून से हरिद्वार आ रहा थे। तभी रास्ते में लेबर पेन हुआ और मां ने बच्चे को सडक पर ही जन्म दे दिया । वहीं घटना के दौरान आस पास के लोग भी जमा हो गए। लोगों ने एबुलेंस को फोन किया, लेकिन काफी देर बाद भी 108 एंबुलेंस नहीं आने की बात सामने आ रही है।
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप निगम ने बताया कि रीना पत्नी राम बाबू मोतिहारी बिहार नाम की महिला का ये सांतवा बच्चा था। तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे का गर्भपात हुआ था। चूंकि जब बच्चे ज्यादा होते हैं तो लेबर पेन ज्यादा देर तक नहीं होता है। इसलिए तुरंत ही बच्चे की डिलीवरी हुई होगी। चूंकि परिवार बेहद गरीब है और बिहार का होने के कारण भाषा की समस्या भी है। रात को 108 एंबुलेंस बच्चे को करीब ढाई बजे लेकर आई और अस्पताल में ही प्लसेंटा किया गया। बच्चे और मां की हालत अब बेहतर है। दोनों खतरे से बाहर हैं।