लगातार भाजपा नेताओं की मनमर्जी के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी से सामने आया है।

भाजपा नेताओं की सेरा मुनस्यारी में दादागिरी ,अवैध वसूली, मारपीट एवं जान से मारने की कोशिश व बीते रात सेरा मुनस्यारी में भाजपा नेता कवींद्र देवाली , सुरेंद्र सौरगी एवं गौरव सौरागी द्वारा शराब के नशे में पीड़ित नरेंद्र राणा एवं उनके मजदूरों के साथ उनके कार्यस्थल पर जाकर अवैध वसूली एवं अभद्र भाषा का किया जिसका नरेंद्र एवं उनके लोगो द्वारा विरोध करने पर नरेंद्र एवं उनके ड्राइवर के साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की एवं धमकी दी कि पिथौरागढ़ जिले में 3 हत्या हो चुके है।

चौथा तुम्हारा एवं तुम्हारे परिवार का किया जाएगा, जिससे पीड़ित नरेंद्र गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में भर्ती है अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कारवाही अमल में नहीं लाई गई है जबकि नरेंद्र एवं उनके मजदूरों द्वारा कल ही उसकी मारपीट की वीडियो एवं रिपोर्ट मुनस्यारी थाने में दर्ज कराई गई थी नरेंद्र एवं उनके परिवार का कहना है कि अगर कल के दिन कोई भी घटना नरेंद्र या परिवार के किसी भी सदस्य या उनके मजदूरों के साथ घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं उक्त तीनों आरोपियों की होगी इन आरोपियों पर पूर्व में भी इस तरह के आपराधिक मामले दर्ज है।
बीती रात सेरा मुनस्यारी में भाजपा नेता कवींद्र देवाली , सुरेंद्र सौरगी एवं गौरव सौरागी द्वारा शराब के नशे में पीड़ित नरेंद्र राणा एवं उनके मजदूरों के साथ उनके कार्यस्थल पर जाकर अवैध वसूली एवं अभद्र भाषा का किया जिसका नरेंद्र एवं उनके लोगो द्वारा विरोध करने पर नरेंद्र एवं उनके ड्राइवर के साथ मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की एवं धमकी दी कि पिथौरागढ़ जिले में 3 हत्या हो चुके है चौथा तुम्हारा एवं तुम्हारे परिवार का किया जाएगा जिससे पीड़ित नरेंद्र गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में भर्ती है अभी तक पुलिस द्वारा कोई ठोस कारवाही अमल में नहीं लाई गई है जबकि नरेंद्र एवं उनके मजदूरों द्वारा कल ही उसकी मारपीट की वीडियो एवं रिपोर्ट मुनस्यारी थाने में दर्ज कराई गई थी नरेंद्र एवं उनके परिवार का कहना है कि अगर कल के दिन कोई भी घटना नरेंद्र या परिवार के किसी भी सदस्य या उनके मजदूरों के साथ घटित होती है तो उसकी जिम्मेदारी प्रशासन एवं उक्त तीनों आरोपियों की होगी इन आरोपियों पर पूर्व में भी इस तरह के आपराधिक मामले दर्ज है।








