देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और आयोजक स्पार्क स्पोर्ट्स एंड एंटरटेनमेंट ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) के सीजन 2 के लिए भाग लेने वाली टीमों और पुरस्कार राशि की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट 23 सितंबर से राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून में खेला जाएगा।
अपने पहले संस्करण की सफलता के बाद, यूपीएल इस साल और भी बड़े और मजबूत अंदाज में लौट रहा है, जिसमें सात पुरुष और चार महिला टीमें उत्तराखंड की क्रिकेट भावना का प्रतिनिधित्व करेंगी। पहले सीजन में पांच पुरुष और तीन महिला टीमों ने प्रतिस्पर्धा की थी, जिनमें यूएसएन इंडियंस (पुरुष) और मसूरी थंडर्स (महिला) विजेता बने थे। इस बार प्रतिस्पर्धा करने वाली टीमें इस प्रकार हैं –
पुरुष टीमें:
· देहरादून वॉरियर्स
· हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास
· नैनीताल टाइगर्स
· पिथौरागढ़ हरिकेंस
· ऋषिकेश फाल्कन्स
· टिहरी टाइटंस
· यूएसएन इंडियंस
महिला टीमें:
· हरिद्वार स्टॉर्म
· मसूरी थंडर्स
· पिथौरागढ़ हरिकेंस
· टिहरी क्वीन्स
राज्य के प्रमुख जिलों और शहरों के नाम पर नामित, ये टीमें उत्तराखंड की विविधता और क्रिकेट के प्रति जज़्बे का प्रतिनिधित्व करती हैं। यह खिलाड़ियों के लिए राज्य के कोने-कोने से अपनी प्रतिभा दिखाने और ऊँचे स्तर पर जाने का एक पेशेवर मंच है।