देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया है। आरोपी शौकिन नाथ (38 वर्ष), निवासी सपेरा बस्ती, डोईवाला, स्वयं को देवता का अवतार बताकर लोगों को झाड़-फूंक और चमत्कार के नाम पर ठगने का प्रयास कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री के निर्देशों पर पूरे राज्य में छद्म भेषधारी बाबाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 20 अगस्त को डोईवाला पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा। पुलिस के मुताबिक, शौकिन नाथ लोगों को तंत्र-मंत्र और चमत्कार दिखाकर बीमारियां ठीक करने और हर समस्या का समाधान करने का दावा करता था।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को बताया कि आरोपी लंबे समय से बाबा बनकर चमत्कार का झांसा देकर पैसों की ठगी करता आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।