आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बीते 27 फरवरी को रूद्रप्रयाग पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी राणा को उपस्थित होने का समन जारी किया था। लक्ष्मी राणा ने स्वास्थ्य कारणों का बहाना बनाकर ईडी के सामने उपस्थित होने से मना कर दिया था। लेकिन गुरुवार 29 फरवरी को वह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष उपस्थित हुई। लगभग 3 घंटे 36 मिनट तक ईडी ने उनसे पूछताछ की। उनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। पाखरो टाइगर सफारी घोटाले में बीते 7 फरवरी को ईडी ने उत्तराखंड समेत तीन राज्यों में छापे मारे थे। जिसमें लक्ष्मी राणा के लॉकर से 45 लाख रुपए से अधिक के गहने मिले थे, जिसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें तलब किया था। हालांकि हरक सिंह रावत उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय से एक माह का समय मांगा है।