देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत अयोध्या पहुंचे। जहां उन्होंने राम लला के दर्शन किए। इस दौरान अयोध्या राम मंदिर की भव्यता देख गदगद नजर आए। भगवान राम के दर्शन को लेकर हरीश रावत पहले से ही काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। जिसकी जानकारी हरीश रावत लगातार अपने सोशल मीडिया पर दे रहे थे।
हरीश रावत हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव के मद्देनजर अपने टिकट की आस लगा रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि अयोध्या पहुंचे हरीश रावत की मनोकामना पूर्ण होगी या नहीं!