देहरादून। मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ है, प्रदेश के अधिकांश जनपदों मे कहीं हल्की तो कही गर्जना के साथ तेज बारिश हुई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज सोमवार 9 दिसंबर को राज्य के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ बागेश्वर, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ 10 दिसंबर तक उत्तराखंड को प्रभावित कर सकता है, जिसके चलते राज्य में 9 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, इसके साथ ही 2500 मीटर या इससे ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। उन्होंने कहा कि ये वेदर एक्टिविटी 10 दिसंबर को कम हो जाएगी और 11-12 दिसंबर तक राज्य का मौसम पूरी तरह साफ हो जाएगा।