चार धाम यात्रा शुरू होने पर इस बार प्रदेश का मौसम किसी किसी के लिए खुशगवार होगा तो किसी के लिए मुसीबतें लेकर आएगा मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल के अंत तक इस बार मौसम में भारी बदलाव रहेगा प्रदेश के 5 जिलों के ऊंचाई वाले स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि शेष इलाके में मौसम शुष्क रहेगा । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग,चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्र में 28 अप्रैल तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। बारिश और बर्फबारी के चलते हैं इस समय अप्रैल में जनवरी,फरवरी जैसी ठंड महसूस हो रही है और लोग आग ताप रहे है इस बदलते मौसम में यदि आप पहाड़ की सैर करने की सोच रहे हैं तो उनकी कपड़े लाना ना भूलें। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र के में रहने वाले निवासियों कहना है कि अप्रैल के महीने में इससे ठंड है उन्होंने अपने जीवन में कभी नहीं देखी है एक तरफ प्रदेश के मैदानी इलाकों के लोग गर्मी से झुलस रहे हैं फिर से अपने को गर्मी से बचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों के लोग इस बेमौसम की ठंड से बेहाल है।
देहरादून शहर में सोमवार को बादल छाने से दिनभर मौसम सुहावना रहा। हवा चलने से लोगों को गर्मी का अहसास नहीं हुआ। मंगलवार को भी देहरादून में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी का असर देहरादून में भी दिख रहा है। यही वजह है कि दिन में गर्मी का अहसास कम हो रहा है।