प्रदेश में आए दिन साइबर ठगी के मामले प्रकाश में आते रहते हैं, फिर भी लोग इन पर ध्यान ना दे कर इनके जाल में फंसते जाते हैं। ताजा मामला 2 महिलाओं से साइबर ठगों ने 170000 पगली है। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला मामला देहरादून के जाखन में रहने वाली भारती ने तहरीर दी कि उसकी छोटी बहन की किसी व्यक्ति से फेसबुक में दोस्ती हुई 11 अप्रैल को व्यक्ति ने विदेश से आरती को गिफ्ट भेजने का झांसा दिया। उसके बाद आरती को एक फोन आया आरोपी ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी बताया और उसका पार्सल आया है। उसने कस्टम ड्यूटी के नाम पर ₹23000 मांगे। दोनों बार भारती के खाते से रकम ट्रांसफर कि अगले दिन पार्सल भेजने ₹75000 भेजने की मांग की। तब पीड़िता को पता लगा कि उसके साथ साइबर ठगी हो रही है। उसने इस मामले को लेकर साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
दूसरा मामला डालनवाला क्षेत्र का है।इंस्पेक्टर डालनवाला नंदकिशोर भट्ट ने बताया कि अनीता चौहान निवासी सालावाला ने तहरीर दी कि 16 अप्रैल को बलबीर रोड अस्पताल में अपनी सास के इलाज के लिए गूगल से नंबर लेकर फोन लगा रही थी। जो नंबर मिला वह नहीं लगा। इस बीच उनको फोन आया उसने अपने को अस्पताल का कर्मचारी बताया और कहा कि मरीज के रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक भेज रहा है। उस पर ₹10000 का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। महिला ने दिए गए लिंक पर ₹10000 का भुगतान के लिए जानकारी दी इसके बाद ₹10000 की पेमेंट की सोच कर फोन आया ओटीपी भी डाल दिया। इसके बाद उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन के तहत ₹72000 कट गए।