देहरादून। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय ने 22079 छात्रों से उन्हें पढ़ाने वाले शिक्षकों का ऑनलाइन फीडबैक मांगा तो 382 शिक्षक इसमें फेल हो गए।
विश्वविद्यालय ने विद्यालय एवं उससे संबद्ध सभी तकनीकी संस्थानों के छात्रों से करीब चार माह पूर्व शिक्षकों का अनिवार्य फीडबैक मांगा गया था। फीडबैक में 382 शिक्षक उत्कृष्ट श्रेणी में नहीं पहुंच सके, जो कि सर्वे के अनुसार फेल पाए गए। इनमें से 23 शिक्षकों की स्थिति और दयनीय निकली।
हालांकि 807 शिक्षकों को इसमें पास माने गया।
यह आंकड़े बताते हैं की शिक्षक छात्रों के साथ तालमेल बनाने में असमर्थ हैं।