देहरादून :लंबे समय से शीशम बाड़ा क्षेत्र के आसपास सेलाकुई व अन्य स्थान मे रहने वाले लोग शीशम बाड़ा कूड़ा निस्तारण प्लांट से उठती दुर्गंध से बेहाल है कई बार शिकायत करी, कई बार धरना भी दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है, जिससे परेशान होकर कर क्षेत्र के लोग पुनःधरने पर बैठ गए हैं। कोई सक्षम अधिकारी ना होने पर कोई हल नहीं निकाला जा सका स्वास्थ्य अधिकारी श्री अविनाश खन्ना ने आश्वासन दिया कि 16 अप्रैल को क्प्लांट हेड दौरे पर आ रहे हैं, जिसके बाद वार्ता करने के उपरांत कोई ना कोई हल जरूर निकाला जाएगा। कूड़ा निस्तारण प्लांट की व्यवस्था वर्तमान में नेकआफ कंपनी द्वारा की जा रही है गर्मियों का सीजन शुरू होने पर क्षेत्रवासी घबराए हुए हैं,कि अगर इसी तरह दुर्गंध उठती रही कूड़े का निस्तारण का कोई समाधान नहीं निकला तो गर्मियों में भारी बीमारियों का खतरा पैदा हो सकता है।