प्राइमरी एजुकेशन का हब कहलाए जाने वाले देहरादून में अब फर्जी स्कूलों की बाढ़ आ गई है। जो नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं, ऐसा ही एक मामला रेस कोर्स स्थित एक स्कूल का है इस स्कूल में छात्र छात्राओं के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं।स्कूल के पास आवश्यक दस्तावेज भी नहीं है। शुक्रवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की छापामारी के दौरान रेस कोर्स स्थित स्कूल में कुछ इसी तरह की खामियां देखने को मिली यह स्कूल बिना मान्यता के संचालित हो रहा है साथ ही जिस भवन पर स्कूल चल रहा है उसके भी दस्तावेज स्कूल प्रशासन नहीं दिखा पाया है। शुक्रवार को बाल संरक्षण आयोग के सदस्य विनोद क परमार की अध्यक्षता में प्रशासन,शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कपड़वाण ने बताया कि बिना वैध दस्तावेजों से चल रहे किड्स में जमकर नियमों का मखौल उड़ाया जा रहा है।स्कूल ड्रेस और पढ़ाई संबंधी सामग्री के नाम पर अभिभावकों से वसूली की जा रही है स्कूल में लगभग 60 छात्र छात्राऐ अध्ययनरत हैं। स्कूल प्रबंधन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।