सोशल मीडिया में वीडियो वायरल
ऋषिकेश। सामाजिक सरोकारों के लिए आगे रहने वाले और उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने के लिए आगे रहने वाले सीताराम रणाकोटी को आखिर कौन बदनाम कर रहा है। जिसको लेकर वह कोतवाली की शरण पहुंच गए।
जानिए मामला, आखिर क्या लिखा रणा कोटी ने तहसीर में
महोदय, निवेदन इस प्रकार से है कि मुझे सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि कौशल बिजल्वाण, ताजेन्द्र नेगी आदि व्यक्तियों द्वारा मेरा एक विडिओ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है, जिससे मेरी छवि को धूमिल किया जा रहा है। जबकि मैं सीताराम रणा कोटी एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते समाज के हितो के लिए समय समय पर कार्य करता रहता हूं, लेकिन उक्त व्यक्तियों द्वारा एक षड्यंत्र के तहत मुझे झूठे तौर पर फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। यही नहीं उक्त व्यक्तियों द्वारा मुझे जान माल का भी खतरा बना हुआ है। अत: उक्त व्यक्तियों पर अति आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मुझे जानमाल की सुरक्षा दी जाय