द्वाराहाट से कांग्रेस के विधायक मदन सिंह बिष्ट ने अपने प्रतिनिधि के साथ शनिवार रात विपिन त्रिपाठी औद्योगिक संस्थान की निदेशक केकेएस मेर के घर में घुसकर गाली- गलोच करते हुए धमकी तक दे डाली। रविवार को निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने विधायक मदन सिंह बिष्ट और उनके प्रतिनिधि नारायण रावत के विरूद्ध FIR दर्ज कर ली है। तो दूसरी तरफ विधायक ने भी BTKIT के निदेशक द्वारा प्रोटोकॉल का पालन ना करते हुए उनका फोन नहीं उठाने और अभद्रता करने की FIR दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार BTKIT के निदेशक केके एस मेर रविवार को रजिस्ट्रार आरपी सिंह और अन्य कर्मियों को साथ लेकर थाने पहुंचे, और तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे नारायण रावत ने फोन से विधायक मदन बिष्ट से उनकी बात करायी। जिसमें उन्होंने कार्यालय के कार्यों और टेंडर के संबंध में विधायक को सम्मान पूर्वक जवाब भी दिया। इसके बाद विधायक ने अपने नंबर से कई कॉल किए लेकिन उनकी नशे की स्थिति में होने कारण उन्होंने फोन नहीं उठाए। निदेशक मेर ने आगे बताया कि रात्रि 10:00 बजे विधायक अपने कुछ लोगों को साथ लेकर उनके घर आए और दरवाजा पीटकर गाली-गलौच करने लगे। नारायण रावत ने उनको अभद्रता के लिए माफी मांगने को कहा।संस्थान में 1000 विद्यार्थी है और इस घटना से उनकी पत्नी और पुत्री बुरी तरह भयभीत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस के आने पर विधायक आवासीय परिसर से बाहर निकल गये।
कल दोपहर बाद विधायक मदन सिंह बिष्ट भी थाने जा पहुंचे और तहरीर दी कि BTKIT में कार्यरत सुरक्षाकर्मी, दैनिक वेतनभोगीयों के संबंध में जब निदेशक से फोन पर संपर्क किया लेकिन बात पूरी ना होने पर उन्होंने उनको 6 बार फोन मिला परंतु उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए उनका फोन नहीं उठाया। विधायक ने आगे कहा कि जब वह उनके घर पर गए तो निदेशक द्वारा उनको गेट लॉस्ट कहकर उनके साथ अभद्रता की गई। विधायक ने कहा कि वह इस मामले को विधानसभा में भी उठाएंगे और यदि निदेशक द्वारा माफी नहीं मांगी गई तो वह संस्थान के गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।