- जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड की डोईवाला इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी डोईवाला शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा को 151 से अधिक बार रक्तदान करने हेतु शॉल ओढ़ाकर, पुष्प गुच्छ तथा पुरस्कार प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया। उप जिलाधिकारी श्री नेगी ने कहा कि खून की एक- एक बूंद बहोत कीमती होती है कि उसका मूल्य नहीं चुकाया जा सकता है। एक यूनिट ब्लड देने से आप तीन इंसानों की जिंदगी बचा सकते हैं।अंधविश्वास के चलते लोग अक्सर रक्तदान करने से बचते हैं वहीं अनिल वर्मा ने151 बार अपना ब्लड डोनेट करके अब तक हजारों लोगों की जिंदगी बचाई है । यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन व भारत रत्न पं० गोविंद बल्लभ पंत रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा जो विगत 55 वर्षों से लगातार रक्तदान, नेत्रदान, विकलांग सेवा, निर्धन , सेवा आदि अनेक समाज सेवा के पुनीत कार्यों में निस्वार्थ भाव से लगे रहते हैं। ऐसे लोगों को सम्मानित करना हमारे लिए भी गौरव का अवसर है। उत्तराखंड जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमा शंकर मेहता ने श्री अनिल को सम्मानित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति केवल एक मृतप्राय व्यक्ति का जीवन ही नहीं बचाता बल्कि उसके परिवार और संबंधियों की खुशियां लौटाने का पुण्य कार्य भी करता है। विशिष्ट अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के राष्ट्रीय सचिव जय सिंह रावत ने कहा कि श्री अनिल वर्मा विगत अनेक वर्षों से रक्तदान , नेत्रदान सहित सिविल डिफेंस के माध्यम से बच्चों को और नागरिको को विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण जैसे भूकंप आने पर क्या करना चाहिए, आग लग जाने है।पर क्या करना चाहिए हृदयाघात पड़ जाने पर क्या करना चाहिए आदि आदि कार्यों की जानकारी भी देते आए उप जिलाधिकारी ने कहारूप से सम्मानित किया। उप जिलाधिकारी ने कहा कि खून की एक – एक बूंद इतनी कीमती होती है कि उसका मूल्य नहीं चुकाया जा, ख़ून सकता। एक स्वस्थ व्यक्ति अपने शरीर का खून देकर दूसरे जरूरतमंद व्यक्ति को नई जिंदगी देता है। आमतौर पर जहां लोग अपने स्वार्थ अथवा अंधविश्वास के चलते रक्तदान करने से बचते हैं वहीं एक शख्स ऐसा भी है जिसने 151 से अधिक बार अपना ब्लड डोनेट करके अब तक हजारों लोगों की जिंदगी बचाई है और वो शख्स है यूथ रेडक्रास कमेटी के चेयरमैन व भारत रत्न पं० गोविंद बल्लभ पंत रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा जो विगत 55 वर्षों से लगातार रक्तदान, नेत्रदान, विकलांग सेवा, निर्धन सेवा आदि अनेक समाज सेवा के पुनीत कार्यों हेतु धन्यवाद के पात्र हैं। राष्ट्रीय सचिव जय सिंह रावत ने कहा कि अनिल वर्मा विगत अनेक वर्षों से रक्तदान, नेत्रदान सहित विभिन्न सामाजिक कार्य निस्वार्थ रूप से कर रहे हैं। उन्हें जर्नलिस्ट यूनियन के कार्यक्रम में विशेष रूप से सम्मानित किया जाना निश्चित रूप से एक बड़ा ही सराहनीय कदम है। रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा ने उन्हें सम्मानित करने पर उपजिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी जी का धन्यवाद तथा उत्तराखंड जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश एवं डोईवाला इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य देश व प्रदेश में स्वैच्छिक रक्तदान की ऐसी क्रांति लाना है जिसमें *”कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से न मरे तथा कोई भी स्वस्थ युवा रक्तदान किये बिना न मरे” । इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वे स्वयं रक्तदान करने के साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर रक्तदाता प्रेरक के रूप में विचार गोष्ठियों में युवाओं को प्रेरित करते आ रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।