Friday, July 4, 2025
  • Privacy Policy
  • Term & Condition
  • Contact
Uk Details
  • Home
  • ट्रेंडिंग
  • एक्सक्लूसिव
  • खुलासा
  • राजनीति
  • शिक्षा
  • हेल्थ
  • हादसा
  • हाईकोर्ट न्यूज
  • अपराध
  • खेल
No Result
View All Result
Uk Details
Home एक्सक्लूसिव

साजिश : उत्तराखंड में उठा जूस जिहाद का मामला जानिए क्या है मामला…….

August 10, 2023
in एक्सक्लूसिव
0
साजिश : उत्तराखंड में उठा जूस जिहाद का मामला जानिए क्या है मामला…….
Share on FacebookShare on Whatsapp

उत्तराखंड में  लव जिहाद, लैंड जिहाद के बाद अब एक नए जिहाद का मामला सामने आया है जिसको जूस जिहाद का नाम दिया गया है।

मामला हरिद्वार के लक्सर थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी ने एक जूस विक्रेता पर पहचान छुपा कर दुकान चलाने और जूस में केमिकल मिलाकर बेचने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई करने की मांग की है।लक्सर में इस मामले के सामने आने पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जोध सिंह पुंडीर और व्यापारी नेता अजय वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकत्रित होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और खाद्य सुरक्षा अधिकारी को ज्ञापन प्रेषित किया।

Related posts

गजब सरकार : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में प5 अंक काट दिए  देहरादून‌।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की परीक्षा में उत्तर पत्रिकाओं की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआइ एक्ट) में आयोग से मांगी गई उत्तर पुस्तिकाओं में यह पाया गया है कि एक सवाल के जवाब पर पहले अभ्यर्थी को 35 में से 23 अंक दिए गए, फिर उसे काटकर 15 कर दिया गया। इसके अलावा भी कई गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में महज चार अंक से वंचित रहे अभ्यर्थी देहरादून निवासी आयुष ने लगाए हैं।  आयुष ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (मुख्य) 2023 में भाग लिया था। वह अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए तो आरटीआइ में निबंध (93) और हिंदी कंपोजिशन (92) विषय की स्वयं और अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मांगी  अवलोकन में पता चला कि निबंध के पेपर में प्रश्न संख्या दो में लिखे गए उत्तर और बाहर वाले पेज (केजिंग) में 35 में से 23 अंक दिए गए थे। लेकिन, पुनः इस प्रश्न के उत्तर और केजिंग में उसे काटकर 15 कर दिया गया। हिंदी कंपोजिशन में प्रश्न संख्या चार और पांच के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में भी त्रुटि पाई गई।  नहीं उठाया गया। अभ्यर्थी आयुष के पिता राजेंद्र प्रसाद की मांग है कि किसी अन्य विशेषज्ञ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई जाए। मूल्यांकन पर उठाए गए सवाल के मामले में आयोग के सचिव से बात करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।  अभ्यर्थी आयुष के अनुसार, कई उत्तर सही होने के बाद भी शून्य अंक दिए गए। एक सवाल के जवाब में ‘हलफनामा’ लिखने पर शून्य अंक दिया है। अन्य अभ्यर्थी को एक अंक दिया है। आयुष ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण के जो जवाब गलत माने गए हैं उन्हें आक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक सही माना गया है।

गजब : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में 5 अंक काट दिए

July 4, 2025
गजब सरकार : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में प5 अंक काट दिए  देहरादून‌।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की परीक्षा में उत्तर पत्रिकाओं की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआइ एक्ट) में आयोग से मांगी गई उत्तर पुस्तिकाओं में यह पाया गया है कि एक सवाल के जवाब पर पहले अभ्यर्थी को 35 में से 23 अंक दिए गए, फिर उसे काटकर 15 कर दिया गया। इसके अलावा भी कई गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में महज चार अंक से वंचित रहे अभ्यर्थी देहरादून निवासी आयुष ने लगाए हैं।  आयुष ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (मुख्य) 2023 में भाग लिया था। वह अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए तो आरटीआइ में निबंध (93) और हिंदी कंपोजिशन (92) विषय की स्वयं और अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मांगी  अवलोकन में पता चला कि निबंध के पेपर में प्रश्न संख्या दो में लिखे गए उत्तर और बाहर वाले पेज (केजिंग) में 35 में से 23 अंक दिए गए थे। लेकिन, पुनः इस प्रश्न के उत्तर और केजिंग में उसे काटकर 15 कर दिया गया। हिंदी कंपोजिशन में प्रश्न संख्या चार और पांच के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में भी त्रुटि पाई गई।  नहीं उठाया गया। अभ्यर्थी आयुष के पिता राजेंद्र प्रसाद की मांग है कि किसी अन्य विशेषज्ञ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई जाए। मूल्यांकन पर उठाए गए सवाल के मामले में आयोग के सचिव से बात करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।  अभ्यर्थी आयुष के अनुसार, कई उत्तर सही होने के बाद भी शून्य अंक दिए गए। एक सवाल के जवाब में ‘हलफनामा’ लिखने पर शून्य अंक दिया है। अन्य अभ्यर्थी को एक अंक दिया है। आयुष ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण के जो जवाब गलत माने गए हैं उन्हें आक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक सही माना गया है।

गजब सरकार : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में प5 अंक काट दिए देहरादून‌। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की परीक्षा में उत्तर पत्रिकाओं की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआइ एक्ट) में आयोग से मांगी गई उत्तर पुस्तिकाओं में यह पाया गया है कि एक सवाल के जवाब पर पहले अभ्यर्थी को 35 में से 23 अंक दिए गए, फिर उसे काटकर 15 कर दिया गया। इसके अलावा भी कई गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में महज चार अंक से वंचित रहे अभ्यर्थी देहरादून निवासी आयुष ने लगाए हैं। आयुष ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (मुख्य) 2023 में भाग लिया था। वह अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए तो आरटीआइ में निबंध (93) और हिंदी कंपोजिशन (92) विषय की स्वयं और अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मांगी अवलोकन में पता चला कि निबंध के पेपर में प्रश्न संख्या दो में लिखे गए उत्तर और बाहर वाले पेज (केजिंग) में 35 में से 23 अंक दिए गए थे। लेकिन, पुनः इस प्रश्न के उत्तर और केजिंग में उसे काटकर 15 कर दिया गया। हिंदी कंपोजिशन में प्रश्न संख्या चार और पांच के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में भी त्रुटि पाई गई। नहीं उठाया गया। अभ्यर्थी आयुष के पिता राजेंद्र प्रसाद की मांग है कि किसी अन्य विशेषज्ञ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई जाए। मूल्यांकन पर उठाए गए सवाल के मामले में आयोग के सचिव से बात करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अभ्यर्थी आयुष के अनुसार, कई उत्तर सही होने के बाद भी शून्य अंक दिए गए। एक सवाल के जवाब में ‘हलफनामा’ लिखने पर शून्य अंक दिया है। अन्य अभ्यर्थी को एक अंक दिया है। आयुष ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण के जो जवाब गलत माने गए हैं उन्हें आक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक सही माना गया है।

July 4, 2025

 

 ज्ञापन के माध्यम से में बताया गया कि लक्सर नगर और आसपास के क्षेत्र में कुछ बाहरी व्यक्ति अपनी पहचान छिपाकर जूस बेचने का कार्य कर रहे हैं। इन लोगों ने अपनी दुकानों के नाम शहरों या दूसरे नाम पर रखे हुए हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि ये व्यक्ति जूस में कोई केमिकल मिलाकर बेच कर लोगों के स्वास्थ्य और जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं । ज्ञापन में यह भी बताया गया कि इन व्यक्तियों से आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रशासन को वह पहले भी अवगत करा चुके हैं। अभी तक इन शिकायतों पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है उन्होंने कहा की सत्यता की जांच अवश्य कराई जानी चाहिए और जूस के सैंपल ले कर जांच करवाई जानी चाहिए जूस विक्रेताओं को अपनी सही पहचान भी उजागर करनी चाहिए।

 

Tags: daily news in Hindilatest Uttarakhand news in Hindiupdated Uttarakhand news in Hindiuttarakhand news in hindi
Previous Post

हुंकार : रामलीला मैदान दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों का शक्ति प्रदर्शन जानिए कारण……

Next Post

मौसम अलर्ट – 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी

Next Post
मौसम अलर्ट –  14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी

मौसम अलर्ट - 14 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RECOMMENDED NEWS

दुखद:अपने आवास में मृत मिले क्रीडा अधिकारी बागेश्वर

दुखद:अपने आवास में मृत मिले क्रीडा अधिकारी बागेश्वर

2 years ago

बड़ी खबर : धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, पंचायत चुनाव सहित इन मुद्दों पर लगा सकती है मुहर

1 month ago
मौसम अपडेट : इस दिन से होगी प्रदेश में बारिश और बर्फबारी

मौसम अपडेट : यह रहेगा मौसम का हाल

6 months ago
मौसम अपडेट: प्रदेश में भारी बारिश के चलते यलो अलर्ट जारी

मौसम अपडेट: प्रदेश में भारी बारिश के चलते यलो अलर्ट जारी

2 years ago

BROWSE BY CATEGORIES

  • Uncategorized
  • अपराध
  • एक्सक्लूसिव
  • खुलासा
  • खेल
  • ट्रेंडिंग
  • राजनीति
  • शिक्षा
  • हाईकोर्ट न्यूज
  • हादसा
  • हेल्थ

POPULAR NEWS

  • खुशखबरी :- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने खोला युवाओं के लिए नौकरीयों का पिटारा

    खुशखबरी :- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने खोला युवाओं के लिए नौकरीयों का पिटारा

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • खुशखबरी : आउटसोर्सिंग के माध्यम द्वारा होने जा रही हैं उत्तराखंड में बड़ी भर्तियां

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • ब्रेकिंग : 2 अगस्त से आंदोलनरत अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी अपडेट , शिक्षा मंत्री से इन दो मांगों पर बनी सहमति

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • बिग ब्रेकिंग : विवादित मशरूम गर्ल दिव्या रावत गिरफ्तार

    0 shares
    Share 0 Tweet 0
  • ब्रेकिंग : पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर हाई कोर्ट से अहम खबर

    0 shares
    Share 0 Tweet 0

Uk Details

Uk Details

Uk Details

News & Media Website

Uk Details is a News & Media Website .

Follow us on social media:

Recent News

  • गजब : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में 5 अंक काट दिए
  • गजब सरकार : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में प5 अंक काट दिए देहरादून‌। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की परीक्षा में उत्तर पत्रिकाओं की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआइ एक्ट) में आयोग से मांगी गई उत्तर पुस्तिकाओं में यह पाया गया है कि एक सवाल के जवाब पर पहले अभ्यर्थी को 35 में से 23 अंक दिए गए, फिर उसे काटकर 15 कर दिया गया। इसके अलावा भी कई गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में महज चार अंक से वंचित रहे अभ्यर्थी देहरादून निवासी आयुष ने लगाए हैं। आयुष ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (मुख्य) 2023 में भाग लिया था। वह अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए तो आरटीआइ में निबंध (93) और हिंदी कंपोजिशन (92) विषय की स्वयं और अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मांगी अवलोकन में पता चला कि निबंध के पेपर में प्रश्न संख्या दो में लिखे गए उत्तर और बाहर वाले पेज (केजिंग) में 35 में से 23 अंक दिए गए थे। लेकिन, पुनः इस प्रश्न के उत्तर और केजिंग में उसे काटकर 15 कर दिया गया। हिंदी कंपोजिशन में प्रश्न संख्या चार और पांच के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में भी त्रुटि पाई गई। नहीं उठाया गया। अभ्यर्थी आयुष के पिता राजेंद्र प्रसाद की मांग है कि किसी अन्य विशेषज्ञ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई जाए। मूल्यांकन पर उठाए गए सवाल के मामले में आयोग के सचिव से बात करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अभ्यर्थी आयुष के अनुसार, कई उत्तर सही होने के बाद भी शून्य अंक दिए गए। एक सवाल के जवाब में ‘हलफनामा’ लिखने पर शून्य अंक दिया है। अन्य अभ्यर्थी को एक अंक दिया है। आयुष ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण के जो जवाब गलत माने गए हैं उन्हें आक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक सही माना गया है।
  • ऋषिकेश   वेडिंग पॉइंट पर लगी भीषण आग

Category

  • Uncategorized
  • अपराध
  • एक्सक्लूसिव
  • खुलासा
  • खेल
  • ट्रेंडिंग
  • राजनीति
  • शिक्षा
  • हाईकोर्ट न्यूज
  • हादसा
  • हेल्थ

Recent News

गजब सरकार : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में प5 अंक काट दिए  देहरादून‌।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की परीक्षा में उत्तर पत्रिकाओं की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआइ एक्ट) में आयोग से मांगी गई उत्तर पुस्तिकाओं में यह पाया गया है कि एक सवाल के जवाब पर पहले अभ्यर्थी को 35 में से 23 अंक दिए गए, फिर उसे काटकर 15 कर दिया गया। इसके अलावा भी कई गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में महज चार अंक से वंचित रहे अभ्यर्थी देहरादून निवासी आयुष ने लगाए हैं।  आयुष ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (मुख्य) 2023 में भाग लिया था। वह अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए तो आरटीआइ में निबंध (93) और हिंदी कंपोजिशन (92) विषय की स्वयं और अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मांगी  अवलोकन में पता चला कि निबंध के पेपर में प्रश्न संख्या दो में लिखे गए उत्तर और बाहर वाले पेज (केजिंग) में 35 में से 23 अंक दिए गए थे। लेकिन, पुनः इस प्रश्न के उत्तर और केजिंग में उसे काटकर 15 कर दिया गया। हिंदी कंपोजिशन में प्रश्न संख्या चार और पांच के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में भी त्रुटि पाई गई।  नहीं उठाया गया। अभ्यर्थी आयुष के पिता राजेंद्र प्रसाद की मांग है कि किसी अन्य विशेषज्ञ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई जाए। मूल्यांकन पर उठाए गए सवाल के मामले में आयोग के सचिव से बात करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।  अभ्यर्थी आयुष के अनुसार, कई उत्तर सही होने के बाद भी शून्य अंक दिए गए। एक सवाल के जवाब में ‘हलफनामा’ लिखने पर शून्य अंक दिया है। अन्य अभ्यर्थी को एक अंक दिया है। आयुष ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण के जो जवाब गलत माने गए हैं उन्हें आक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक सही माना गया है।

गजब : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में 5 अंक काट दिए

July 4, 2025
गजब सरकार : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में प5 अंक काट दिए  देहरादून‌।  उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की परीक्षा में उत्तर पत्रिकाओं की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआइ एक्ट) में आयोग से मांगी गई उत्तर पुस्तिकाओं में यह पाया गया है कि एक सवाल के जवाब पर पहले अभ्यर्थी को 35 में से 23 अंक दिए गए, फिर उसे काटकर 15 कर दिया गया। इसके अलावा भी कई गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में महज चार अंक से वंचित रहे अभ्यर्थी देहरादून निवासी आयुष ने लगाए हैं।  आयुष ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (मुख्य) 2023 में भाग लिया था। वह अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए तो आरटीआइ में निबंध (93) और हिंदी कंपोजिशन (92) विषय की स्वयं और अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मांगी  अवलोकन में पता चला कि निबंध के पेपर में प्रश्न संख्या दो में लिखे गए उत्तर और बाहर वाले पेज (केजिंग) में 35 में से 23 अंक दिए गए थे। लेकिन, पुनः इस प्रश्न के उत्तर और केजिंग में उसे काटकर 15 कर दिया गया। हिंदी कंपोजिशन में प्रश्न संख्या चार और पांच के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में भी त्रुटि पाई गई।  नहीं उठाया गया। अभ्यर्थी आयुष के पिता राजेंद्र प्रसाद की मांग है कि किसी अन्य विशेषज्ञ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई जाए। मूल्यांकन पर उठाए गए सवाल के मामले में आयोग के सचिव से बात करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।  अभ्यर्थी आयुष के अनुसार, कई उत्तर सही होने के बाद भी शून्य अंक दिए गए। एक सवाल के जवाब में ‘हलफनामा’ लिखने पर शून्य अंक दिया है। अन्य अभ्यर्थी को एक अंक दिया है। आयुष ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण के जो जवाब गलत माने गए हैं उन्हें आक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक सही माना गया है।

गजब सरकार : बेरोजगारों का उत्पीड़न, 23 अंक में प5 अंक काट दिए देहरादून‌। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की गई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की परीक्षा में उत्तर पत्रिकाओं की जांच में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। सूचना का अधिकार अधिनियम (आरटीआइ एक्ट) में आयोग से मांगी गई उत्तर पुस्तिकाओं में यह पाया गया है कि एक सवाल के जवाब पर पहले अभ्यर्थी को 35 में से 23 अंक दिए गए, फिर उसे काटकर 15 कर दिया गया। इसके अलावा भी कई गड़बड़ी के आरोप लगाए गए हैं। यह आरोप समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की मुख्य परीक्षा में महज चार अंक से वंचित रहे अभ्यर्थी देहरादून निवासी आयुष ने लगाए हैं। आयुष ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा (मुख्य) 2023 में भाग लिया था। वह अंतिम परिणाम से संतुष्ट नहीं हुए तो आरटीआइ में निबंध (93) और हिंदी कंपोजिशन (92) विषय की स्वयं और अन्य अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं मांगी अवलोकन में पता चला कि निबंध के पेपर में प्रश्न संख्या दो में लिखे गए उत्तर और बाहर वाले पेज (केजिंग) में 35 में से 23 अंक दिए गए थे। लेकिन, पुनः इस प्रश्न के उत्तर और केजिंग में उसे काटकर 15 कर दिया गया। हिंदी कंपोजिशन में प्रश्न संख्या चार और पांच के हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण में भी त्रुटि पाई गई। नहीं उठाया गया। अभ्यर्थी आयुष के पिता राजेंद्र प्रसाद की मांग है कि किसी अन्य विशेषज्ञ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच कराई जाए। मूल्यांकन पर उठाए गए सवाल के मामले में आयोग के सचिव से बात करने का कई बार प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अभ्यर्थी आयुष के अनुसार, कई उत्तर सही होने के बाद भी शून्य अंक दिए गए। एक सवाल के जवाब में ‘हलफनामा’ लिखने पर शून्य अंक दिया है। अन्य अभ्यर्थी को एक अंक दिया है। आयुष ने कहा कि हिंदी और अंग्रेजी रूपांतरण के जो जवाब गलत माने गए हैं उन्हें आक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक सही माना गया है।

July 4, 2025
  • Privacy Policy
  • Term & Condition
  • Contact

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • ट्रेंडिंग
  • एक्सक्लूसिव
  • खुलासा
  • राजनीति
  • शिक्षा
  • हेल्थ
  • हादसा
  • हाईकोर्ट न्यूज
  • अपराध
  • खेल

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.