उधम सिंह नगर की डॉल्फिन फैक्ट्री में आज एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई है जिससे वहां कार्य कर रहे श्रमिकों और मिल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। श्रमिक की मौत पर मिल में में कार्य कर रहे अन्य श्रमिकों ने हंगामा करते हुए उचित मुआवजा देने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर क्षेत्रागत डॉल्फिन फैक्ट्री में आज सुबह फैक्ट्री के वेंडर की पीपी ऑटो इन्नोवेटर्स की लिस्ट में गर्दन फंसने से दर्दनाक मौत हो गई है।
मृतक का नाम राहुल पुत्र शेर सिंह निवासी क्रिमचे का मजरा मिलक रामपुर यूपी बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल आज सुबह फैक्ट्री की पहली सिर्फ में काम कर रहा था और 9:00 बजे की करीब वह सामान लोडिंग कर रहा था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह लिफ्ट में बैठ गया और उसकी गर्दन में फंस गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फैक्ट्री के अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
श्रमिक के मौत की खबर फैक्ट्री मैं आग की तरह फैल गई में सारे श्रमिक काम छोड़कर बाहर आ गए और हंगामा करने लगे पर पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उनको शांत कराया।
फैक्ट्री में काम करने वाले अन्य श्रमिक सुरेंद्र ने बताया कि राहुल उनका बहनोई है। उसके माता-पिता नहीं है और वह उन्हीं के पास रहकर फैक्ट्री में काम करता था। मृतक के परिवार वालों को इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है। वही श्रमिक की मौत के बाद अन्य श्रमिकों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है तथा राहुल को उचित मुआवजा देने की मांग की जा रही है।