उत्तराखंड में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत ऋषिकेश- बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा गदेरे पर घुमावदार मोटर पुल का निर्माण हो रहा है जिसकी सुरक्षा के लिए दोनों तरफ के साथ ऊपरी की तरफ से सुरक्षा केबल रहेगी।
बताया जा रहा है कि इस सिग्नेचर पुल की बनावट ही इसका मुख्य आकर्षण होगी। रात के समय पुल को रोशनी से जगमगाया जाएगा। 110 मीटर स्पान के इस पुल का निर्माण बीते 11 माह से चल रहा है जिसके दोनों पिलरों का कार्य अंतिम चरण में है।
मालूम हो कि जनवरी 2023 से शुरू किये गये सिग्नेचर पुल,कार्य स्वीकृति से ही विवादों में रहा है। पुल का रुद्रप्रयाग नगर की तरफ वाले पिलर का कार्य तो शुरू हो था, लेकिन श्रीनगर की तरफ वाले को लेकर भूमि विवाद हुआ। यहां दो-दो बार पिलर के डिजायन को बदलना पड़ा था, इसके बाद ही कार्य शुरू किया गया, लेकिन शटरिंग के ढह जाने की वजह से 20 जुलाई 2022 को दो मजदूरों की मौत हो गई थी। जिसके चलते दिसंबर 2022 में पुनः मिट्टी की जांच कर इसका डिजायन बदला गया और जनवरी 2023 में फिर से कार्य शुरू किया गया।
तनुज कांबुज, अधिशासी अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि, श्रीनगर गढ़वाल का कहना है कि
बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में सिग्नेचर पुल का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मई 2024 तक पुल जोड़ने का कार्य पूरा होते ही इससे वाहनों का संचालन भी शुरू कर दिया जाएगा।