प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निकाय एवं शिक्षण संस्थानों के तीन लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर को महंगाई भत्ता चार प्रतिशत बढ़ाने का। फैसला ले लिया है। महंगाई भत्ते को 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने के वित्त के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुमोदित कर दिया है। अब शीघ्र ही शासनादेश भी जारी किया जाएगा।
केंद्र सरकार पहले ही अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर चुकी है। केंद्र की भांति प्रदेश के कर्मचारियों को भी यह भत्ता एक जनवरी, 2023 से दिया जाएगा। कर्मचारी संगठन लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में पत्रावली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेषित की गई थी। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगोली ने बताया कि सोमवार को मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में वृद्धि की पत्रावली को मंजूरी दे दी है।
इस माह यानी जून के वेतन के साथ बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता भी दिया जा सकता है।
महंगाई भत्ते को 38 प्रतिशत से बढ़ाकर 42 प्रतिशत करने को शीघ्र ही जारी होगा शासनादेश, बढ़ा भत्ता एक जनवरी, 2023 से मिलेगा।।
कैबिनेट ने कार्मिकों का डीए बढ़ाने पर निर्णय लेने को मुख्यमंत्री को अधिकृत किया था।