आज शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सचिवालय स्थित आपदा कन्ट्रोल रूम में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बरसात के विकराल रूप के कारण इस समय उत्तराखंड में आपदा काल चल रहा है। इस समय किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार शाम देहरादून सचिवालय स्थित आपदा कन्ट्रोल रूम में औचक निरीक्षण कर, प्रदेश भर में जारी बारिश की स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उन सभी अधिकारियों से 24 घंटे की मोड में रहने का निर्देश दिया ड्यूटी आपदा प्रबंधन विभाग में लगी हुई है क्योंकि उनकी भूमिका इस समय सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के अधिकारी परस्पर समन्वय एवं संवाद कायम करके काम करें। आपदा काल में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाही बरतने वाले पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश की नदियों के वर्तमान जलस्तर के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं इसलिए वहां के प्रशासन को अलर्ट किया जाए एवं नदी के आसपास रहने वाले लोगों को अति शीघ्र सुरक्षित स्थानों में भेजा जाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश भर में सड़कों की स्थिति सहित चार धाम यात्रा एवं कांवड़ यात्रा के संचालन के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि बाधित सड़कों को तुरंत खोला जाए तथा जिन स्थानों पर पर्यटक फंसे हैं, उन्हें वहां से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाए।
मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों से फोन पर बात करके जिले की स्थितियों के बारे में जानकारी ली और निर्देश दिया कि जहां-जहां लोग फंसे हुए हैं। उनको वहां से तुरंत निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए और उनके रहने खाने की उचित व्यवस्था की जाए। जिला स्तर पर कोई कमी महसूस होते ही शासन को उसकी इत्तिला की जाए।