मामला हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र का है जहां एक युवक पत्रकारों की जलवा देखकर पत्रकार बनने का सपना संजोए अपनी नौकरी छोड़कर एक अखबार में नौकरी कर ली।
अच्छी खासी नौकरी छोड़कर पत्रकार बने युवक को शराब की लत लग गई जो उसे बहुत महंगी पड़ी शराब पीकर घर पहुंचे कथित पत्रकार को उसकी पत्नी ने झाड़ू से पीटा हंगामा होने पर किसी तरह आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया।वहीं बताया जा रहा है कि पति महोदय अब पत्रकारिता छोड़कर दोबारा नौकरी पर जाने को राजी हो गया है।
मामला सिडकुल क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां यूपी से आकर नौकरी कर रहे ने एक युवक को पत्रकारों का अंदाज इतना पसंद आया कि उसने पत्रकार बनने की ठान ली। उसे पत्रकारों का यह अंदाज बहुत पसंद आया कि सीधे अधिकारियों के ऑफिस में घुस जाते हैं, हाय हेलो करके हाथ मिलाते हैं। अधिकारियों के साथ चाय भी पीते हैं। यही अंदाज उसे इतना पसंद आया कि उसने भी अपनी नौकरी छोड़कर पत्रकार बनना चाहा और कथित अखबार से जुड़ गया।वहीं युवक पत्रकारिता में जलवा दिखाने से पहले शराब का आदी हो गया और रोज शराब पीकर घर जाने लगा। पत्नी को उसका फ्री का चंदन घिसना रास नहीं आ रहा था। ऊपर से उसकी शराब की आदत से परेशान हो गई थी। लिहाजा, दो दिन पहले पत्नी ने शराब पीकर आए कथित पत्रकार महोदय की खबर ले ली और झाड़ू से पीटा और बाद में मुहल्ले में जुलूस भी निकाल दिया। इतने में ही वह शांत नहीं हुई और पति के कथित दूसरे पत्रकार दोस्तों को फोन पर जमकर गालियां भी सुनाई। किसी तरह पति ने पत्रकारिता को छोड दोबारा नौकरी पर जाने की कसम खाकर रौद्र रूप धारण करी हुई पत्नी का गुस्सा शांत किया।
आजकल हरिद्वार में हैं सैकड़ों तथाकथित पत्रकारों की फौज खडा हो गई है, जो अपने को चैनलों, पोर्टलों और अखबारों से जुड़े होने का दावा करते हैं। पत्रकारिता जगत के यह सबसे तेज खबरीलाल समाज में हर जगह व्याप्त हैं। कईयों ने तो अफसरों से अच्छे संबंध भी बनाए हुए हैं, जिसके जरिए मुनाफा की जुगत में लगे रहते हैं। इससे ना सिर्फ वह इस कार्यक्षेत्र को बदनाम करते हैं बल्कि अपना भी समय खराब करते हैं।