देश और राज्य के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी देहरादून स्थित ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन कमल घनशाला ने उनको एक शानदार तोहफा दिया है। उन्होंने कहा है कि अब खिलाड़ियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकेगा कोई भी उनकी शिक्षा के आड़े नहीं आएगी। वे बेफिक्र होकर अपना ध्यान खेलों पर लगाकर देश और राज्य का नाम ऊंचा करें। उनकी पढ़ाई का जिम्मा मेरा होगा। ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के चेयरमैन ने आगे कहा कि समूह के दोनों विवि में हर कोर्स में जीतने वाले खिलाड़ियों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी. उनके लिए सभी सभी कोर्सों में एक-एक सीट रिजर्व कर दी गई है। विवि में बीए (ऑनर्स- मनोविज्ञान) के छात्र जय सिंह को तीरंदाजी में वर्ल्ड कप का कांस्य पदक जीतने की एवज में हर साल 3 लाख रूपये देने का ऐलान भी डॉ कमल ने किया।
खेलों और खिलाड़ियों के विकास और प्रोत्साहन के लिए डॉ कमल और ग्राफिक एरा समूह सदा ही मिसाल कायम करता रहा है. देश की कोई और शिक्षण संस्था और विवि ही नहीं राज्य सरकारें भी इस मामले में उनके सामने कहीं नहीं टिकती हैं खिलाड़ियों की नौकरियों के अलावा मुख्य समस्या अच्छे कॉलेज-विवि में पढ़ाई
और महँगी पढ़ाई के लिए खर्च का बंदोबस्त न कर पाना होती है।उनके इस संकट को डॉ कमल घनशाला ने दूर कर दिया है।
कमल घनशाला उच्च तकनीकी शिक्षा के साथ ही आपदाओं के पीड़ितों तथा देश की रक्षा की खातिर जान कुर्बान कर देने वालों के परिवारों के लिए हमेशा बढ़-चढ़ के आगे आ के मदद करते रहे हैं.खेलों में उनकी दिलचस्पी गजब की रही है। बैडमिंटन के लक्ष्य सेन और हॉकी की वंदना कटारिया का वह मोटी रकम के साथ सम्मान कर चुके हैं।विवि का राष्ट्रीय स्तर पर पदक वाले को भी मुफ्त शिक्षा देने का ऐलान बहुत बड़ा फैसला है।तीरंदाज जय सिंह एशियन गेम्स की तैयारी कर रहा है। विवि से हर साल 3 लाख की मदद से उसका हौसला और मनोबल वाकई बढ़ेगा.विवि लक्ष्य को हर साल 10 लाख दे रहा है।