युवाओं के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विकास पुरुष नारायण दत्त तिवारी ने हरिद्वार में नेहरू युवा केंद्र की स्थापना की थी।जिसकी जमीन को लीज पर देने का मामला सामने आया है।संस्था कि केंद्रीय समिति की अध्यक्ष की शिकायत पर डीएम धीरज सिंह गर्न्याल ने एसडीएम पूरन सिंह राणा को जांच सौंप दी है। जिसके लिए हरिद्वार एसडीएम ने नेहरू केंद्र हरिद्वार के संचालकों को नोटिस भी जारी कर दिया है। जिलाधिकारी हरिद्वार को शिकायत दी गई थी कि संस्था की हरिद्वार इकाई के अध्यक्ष दीपा जोशी संस्था के संसाधनों का इस्तेमाल व्यवसायिक कार्यों के लिए कर रही है और नेहरू युवा केंद्र को संस्था के नियमों के विरुद्ध एक प्राइवेट कंपनी को लीज पर भी दे दिया है।मामला प्रकाश में आने के बाद इसमें जांच की जा रही है और जांच जल्द पूरी कर के रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी।
यहां यह बताते चलें कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी ने साल 2005 में नौजवानों के सर्वांगीण विकास हेतु नेहरू युवा केंद्र की स्थापना की थी। जिससे युवाओं को स्पोर्ट्स कंप्यूटर और अन्य गतिविधियों की जानकारी दी जा सके। नेहरू युवा केंद्र को एक निजी संस्था को लीज पर दिया जाना संस्था के नियमों के विरुद्ध है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट आने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा तय की जाएगी।